जयपुर : पुलिस ने दो चेन स्नेचर के साथ पकड़ा एक खरीददार, सीसीटीवी से हुई पहचान

By: Ankur Wed, 06 Jan 2021 12:48:03

जयपुर : पुलिस ने दो चेन स्नेचर के साथ पकड़ा एक खरीददार, सीसीटीवी से हुई पहचान

शहर के परकोटा इलाके में एक महिला की चेन छिनकर भागने वाले दो लुटेरों और उनसे चेन खरीदने वाले एक व्यक्ति को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चेन और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है। वारदात के बाद नार्थ जिले की सायबर सेल व कोतवाली थाना पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले। तब बदमाशों का हुलिया सामने आया। इसके बाद सात दिन तक जांच करने के बाद गैंग के दोनों लुटेरे व खरीददार पुलिस गिरफ्त में आए।

डीसीपी (नार्थ) डॉ. राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रिजवान उर्फ रिज्जू (30) निवासी गुर्जर घाटी, आमेर रोड जयपुर और शहनवाज उर्फ डैनी (29) निवासी जेपी कॉलोनी, आमेर रोड ब्रह्मपुरी जयपुर है। ये दोनों गहरे दोस्त हैं और साथ मिलकर लूट की वारदात करते हैं। इनमें शहनवाज दिल्ली भाग गया था। उसे जयपुर आने पर पकड़ा। इसके बाद उसका साथी रिजवान और लूटी गई चेन खरीदने वाला लक्ष्मीनारायण भी नमक की मंडी स्थित उसके घर से पकड़ा गया।

एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर ने बताया कि जयपुर शहर के किशनपोल बाजार स्थित सौखियों के रास्ते में रहने वाली लता शर्मा 29 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे गली से गुजर रही थी। तभी बाइक सवार शहनवाज और रिजवान आए। वे लता देवी के गले पर झपट्‌टा मारकर सोने की चेन तोड़कर ले गए। वारदात के बाद कोतवाली थानाप्रभारी प्रोबेशनर आरपीएस कल्पना वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

तब सीसीटीवी फुटेज में दोनों लुटेरों का हुलिया व बाइक नंबर आया। इससे दोनों की पहचान हो गई। इसके बाद आरपीएस कल्पना वर्मा की अगुवाई में नार्थ जिले की सायबर सेल में प्रभारी कांस्टेबल मनोज कुमार ने शहनवाज पर सर्विलांस की मदद से निगरानी रखी। तब पुलिस को पता चला कि शहनवाज दिल्ली से जयपुर आ गया है। तब उसे चौगान स्टेडियम के पास धरदबोचा।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान के नियंत्रण में आ रहा कोरोना, 400 से कम आए नए संक्रमित

# झुंझुनूं : खाली घर में चोरों ने लगाई सेंध, नमकीन और मिठाई भी खा गए

# अलवर : पुलिस ने किया महिला से मोबाइल छीनकर भागने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार

# बागपत: गोशाला में आग लगने से 13 गोवंश की जलकर मौत, 18 गंभीर रूप से झुलसे

# सौरभ गांगुली ही रहेंगे फॉर्च्‍यून के ब्रांड एंबेस्‍डर, कुकिंग ऑयल कोई दवा नहीं, हार्ट की बीमारी के पीछे कई कारण होते हैं :Adani Wilmar

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com